Vedic Calendar वैदिक पंचांग General Havan सामान्य यज्ञ Special Occasion विशेष अवसर Sanskar Vidhi संस्कारविधि Arya Festival आर्य पर्व Policies Contact Us About Us

Search for products..

Karnvedh Sanskar (कर्णवेध संस्कार)

    ॥ अथ कर्णवेधसंस्कारविधिं वक्ष्यामः ॥

    अत्र प्रमाणम् - कर्णवेधो वर्षे तृतीये पञ्चमे वा ॥

    यह आश्वलायन गृह्यसूत्र का वचन है।

    बालक के कर्ण वा नासिका के वेध का समय जन्म से तीसरे वा पांचवें वर्ष का उचित है ।

    जो दिन कर्ण वा नासिका के वेध का ठहराया हो, उसी दिन बालक को प्रात:काल शुद्ध जल से स्नान और वस्त्रालङ्कार धारण कराके बालक की माता यज्ञशाला में लावे । पृष्ठ ४-२४ तक लिखा हुआ सब विधि करे और उस बालक के आगे कुछ खाने का पदार्थ वा खिलौना धरके-

    ओं भद्रं कर्णेभिः शृणुयाम देवा भ॒द्रं प॑श्येमा॒क्षभि॑िर्यजत्राः ।
    स्थिरैरङ्गैस्तुष्टुवास॑स्त॒नूभि॒र्य॒शेमहि दे॒वहि॑तं॒ यदायुः॑ः ॥

    इस मन्त्र को पढ़के चरक सुश्रुत वैद्यक-ग्रन्थों के जाननेवाले सद्वैद्य के हाथ से कर्ण वा नासिका वेध करावें कि जो नाड़ी आदि को बचाके वेध कर सके । पूर्वोक्त मन्त्र से दक्षिण कान । और-

    ओं व॒क्ष्यन्तो॒ वेदा ग॑नीगन्ति कर्णं प्रियः सखायं परिषस्वजा॒ना ।
    योषैव शिङ्क्ते॒ वित॒ताधि धन्व॒ञ्ज्या इ॒यः सम॑ने॒ पा॒रय॑न्ती ॥

    इस मन्त्र को पढ़के दूसरे वाम कर्ण का वेध करे ।

    तत्पश्चात् वही वैद्य उन छिद्रों में शलाका रक्खे कि जिस से छिद्र पूर न जावें । और ऐसी ओषधि उस पर लगावे, जिस से कान पकें नहीं और शीघ्र अच्छे हो जावें ।

    ॥ इति कर्णवेधसंस्कारविधिः समाप्तः ॥

    Home

    Cart

    Account